कामठी में 2 बड़े छापे- दिल्ली से आई विशेष टीम, देर शाम तक कार्रवाई

2 big raids in Kamathi - Special team from Delhi, action till late evening
कामठी में 2 बड़े छापे- दिल्ली से आई विशेष टीम, देर शाम तक कार्रवाई
चाइल्ड पोर्नोग्राफी कामठी में 2 बड़े छापे- दिल्ली से आई विशेष टीम, देर शाम तक कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में कामठी सहित देश भर में 59 स्थानों पर सीबीआई की विशेष टीम ने छापे मारे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली सीबीआई की विशेष टीम नागपुर पहुंची। नागपुर सीबीआई कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कामठी में कार्रवाई का वारंट पत्र दिखाया। वारंट पत्र दिखाने के बाद नागपुर सीबीआई के कुछ अधिकारी उनकी टीम में शामिल होकर रवाना हुए। जिसके बाद जुना कामठी पुलिस स्टेशन के पीछे दाल ओली गली-2 में सीबीआई की कार्रवाई शुरू हुई। सीबीआई ने मामले से जुड़े लोगों से दिन भर पूछताछ की। शाम 7.30 बजे तक यह पूछताछ चली। हालांकि देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी होने की जानकारी नहीं है। पूछताछ कर सीबीआई टीम वापस लौट गई। बताया जाता है कि अब नागपुर सीबीआई टीम दिल्ली को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन मेघचक्र’ नाम देने की जानकारी है। कार्रवाई को काफी गोपनीय रखा गया।

50 संदिग्ध खोज निकाले

बताया जाता है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दो वीडियो डाउनलोड कर उसे वायरल करने के मामले में दर्ज दो एफआईआर में यह कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई 21 राज्य में एक समय पर होने की जानकारी है। इंटरपोल सिंगापुर की ओर से कुछ गोपनीय जानकारी सीबीआई को मिली थी। न्यूजीलैंड पुलिस ने भी इस मामले में ठोस जानकारी सीबीआई को उपलब्ध कराई थी। इस आधार पर सीबीआई ने शनिवार को ‘ऑपरेशन मेघचक्र’ चलाया। भारतीय नागरिकों द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो डाउनलोड कर ‌उसे वायरल का खुलासा सीबीआई जांच में हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान अनेक इलेक्ट्रानिक उपकरण, जिसमें मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए गए हैं। फिलहाल 50 संदिग्ध आरोपियों को इस प्रकरण में सीबीआई ने ढूंढे हैं। उनसे जब्त किए गए इन उपकरणों की साइबर फोरेंसिक डूल के माध्यम से जांच शुरू है। 

Created On :   25 Sept 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story