गाऊन के बटन में छुपा कर अफ्रीका से भेजा गया था 2 करोड़ का हीरोईन

2 crore of heroine were sent from Africa by hiding in the buttons of Gauen
गाऊन के बटन में छुपा कर अफ्रीका से भेजा गया था 2 करोड़ का हीरोईन
गाऊन के बटन में छुपा कर अफ्रीका से भेजा गया था 2 करोड़ का हीरोईन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो करोड़ रुपए की हीरोइन जब्त की है। यह हिरोइन गाऊनके बटन में छिपा कर  दक्षिण अफ्रिका से  कोरियर के जरिए भेजी गई थी। डीआरआई को पहले से ही बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसलिए डीआरआई के अधिकारियों ने इस पार्सल की जांच तो उसमें मिले गाऊनमें जरूरत से ज्यादा बटन दिखी। जिससे अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने बटन को तोड़कर देखा तो उसमें 396 ग्राम हिरोइन मिली। जिसकी बाजार में दो करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। मादक पदार्थ को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियों ने विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत यह कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में दो नाइजीरियन हैं। पुलिस ने नाइजीरियन नागरिकों को नई मुंबई के तलोजा इलाके से पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   29 Nov 2020 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story