- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 2 Died in road accident in mandla
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क मंडला। निवास थाना के पाडऱपानी घाट में दर्दनाक हादसा हुआ है। दोपहर करीब डेढ़ बजे निवास से भटगांव जा रहे बाइक के चालक ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मारी है। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए निवास स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनो ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।
जानकारी के मुताबिक भागवत प्रसाद यादव 60 वर्ष निवासी पाडऱपानी निवास आ रहा था। निवास की तरफ से दिलीप कुमार धुर्वे 35 वर्ष निवासी भटगांव घर जा रहा था। पाडरपानी घाट में बाइक चालक ने दोपहर करीब डेढ़ बजे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। बाइक की गति तेज होने के कारण वृद्ध बाइक में करीब 50 मीटर तक घिसटता हुआ चला गया है। बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों को सिर में गंभीर चोट आई। इस हादसे की सूचना पुलिस और एम्बूलेंस को दी गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। यहां उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर किया है। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोक अदालत आ जा रहा था वृद्ध
बताया गया है कि वृद्ध लोकअदालत ने शामिल होने जा रहा था जिससे घर से निवास के लिए पैदल निकला था। लोक अदालत में प्रकरण के समझौते के लिए जा रहे वृद्ध का यह पता नहीं था कि रास्ते में मौत इंतजार कर रही है। पाडऱपानी घाट में हुई दौ मौत से मातम का मौहाल है। यहां निवास क्षेत्र में दिसम्बर माह में हर साल सड़क हादसे में इजाफा हो जाता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसे हो रहे है।पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।