- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध रूप से मुरूम लोडकर ले जाते 2...
अवैध रूप से मुरूम लोडकर ले जाते 2 हाईवा जप्त, दोनों चालक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां अवैध रूप से मुरूम लोडकर ले जा रहे 2 हाईवा जब्त कर दोनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस मामला दर्ज कर हाइवा मालिकों की तलाश कर रही है । इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। थाना खमरिया में दिनांक वर्धाघाट मोड़ ग्राम रिठौरी में 2 हाईवा को रोककर चैक करने पर दोनों हाईवा मे मुरूम लोड मिली, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6268 ने नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवकुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गोहची थाना तेजगढ़ जिला दमोह तथा हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6269 के चालक ने अजय सिंह लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कांकर थाना तेजगढ़ जिला दमोह बताया । दोनों से लोड मुरूम के सम्बंध मे पूछताछ करने पर दोनो ने रॉयल्टी नहीं होना बताते हाईवा मालिक अखिलेश मेहता के कहने पर मुरूम ग्राम रिठौरी की खाली पड़ी शासकीय जमीन से रिठौरी में बन रही रोड में डालने हेतु ले जाना बताया । दोनों हाईवा मय मुरूम के जप्त करते हुये दोनों हाईवा चालक एवं हाईवा मालिक अखिलेश मेहता के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   4 Oct 2021 3:44 PM IST