- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हाइवा और कार की भिड़ंत में 2 की मौत
हाइवा और कार की भिड़ंत में 2 की मौत
डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत कटनी-रीवा बाइपास पर हाइवा की जोरदार टक्कर से कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग जबलपुर से अस्थि कलश लेकर प्रयागराज जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जबलपुर के गढ़ा निवासी अमन पुत्र सुधीर तिवारी 40 वर्ष, अपने ही परिवार के सतेन्द्र उर्फ सचिन गर्ग 45 वर्ष, अंकेश्वर तिवारी और राजेश तिवारी के साथ शुक्रवार शाम को कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 4692 से दादी का अस्थि कलश लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे, मगर रात करीब 8 बजे जैसे ही मैहर बाइपास में केजेएस मोड़ पर पहुंचे, तभी रॉग साइड से आए हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए- 9103 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर चारो लोगों को कार से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने अमन और सतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया, तो अंकेश्वर व राजेश को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया।
Created On :   29 Jan 2022 1:32 PM IST