- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे में कोरोना से 2 की मौत,...
पुणे में कोरोना से 2 की मौत, मरनेवालों का आंकड़ा हुआ 10, 9 नए मरीज
डिजिटल डेस्क, पुणे। कोरोना महामारी का आतंक कहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जहां इस बीमारी ने तीन लोगों को चपेट में लिया, इसके दूसरे दिन यानी बुधवार को दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद मरनेवाले मरीजों की संख्या 10 हो गई है। इसके अलावा बुधवार को नए से 9 और मरीज मिले हैं। अब तक मिले मरीजों की संख्या 117 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमण के चलते और दो मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से एक 44 वर्षीय मरीज की डॉ नायडू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं कल ससून हॉस्पिटल में एक संदिग्ध मरीज के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा ससून हॉस्पिटल में एक और संदिग्ध की मौत हुई है। जिसकी रिपोर्ट मिलनी बाकी है। बहरहाल से मरनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जो चिंता का सबब है।
इससे पहले मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना की चपेट में आए तीन मरीजों की मौत हो गई थी। ये तीनों भी कोरोना ग्रस्त मरीज किडनी और ब्लड प्रेशर की बीमारी के शिकार थे, यह भी जांच में सामने आया है। इससे पहले रविवार को भी एक ही दिन में पीड़ित तीन मरीजों की मौत हुई थी। उनमें 69 और 60 साल की दो महिलाएं और 52 साल का एक व्यक्ति शामिल था। इनमें दो को डायबिटीज थी, जबकि 69 साल की महिला को अन्य बीमारी थी।
इससे पहले 60 वर्षीय महिला और 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। दोनों की जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई। इसी के साथ ही बुधवार को नौ और मरीजों के कोरोना ग्रस्त रहने की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 117 हो गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पुलिस ने शहर के प्रभावित इलाकों को सील करते हुए वहां कर्फ्यू तेज कर दिया है। यहां मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल छोड़ जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें मात्र दो घन्टे तक ही खुली रहेंगी।
Created On :   8 April 2020 3:00 PM IST