- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एयरपोर्ट पर आए 2 यात्रियों की...
एयरपोर्ट पर आए 2 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर आने वाले कुछ यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था। इसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। रिपोर्ट में दिल्ली के 2 यात्री संक्रमित मिले हैं। नागपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली के चार और अहमदाबाद से एक विमान आता है। इन पांचों विमानों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है। जिसके पास रिपोर्ट नहीं है, उसकी जांच एयरपोर्ट पर ही कराई जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली से 3 और अहमदाबाद से 1 विमान आया था। इसके 57 यात्रियों के पास कोविड जांच की रिपोर्ट नहीं थी। इन सभी यात्रियों का अारटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। दिल्ली के 2 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों यात्री मूल रूप से कहां के हैं, इसकी जानकारी अभी तक प्रशासन को नहीं मिल पाई है। एयरपोर्ट पर आने वाले हर एक विमान से करीब 25 यात्रियों की रोज आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है।
ओपीडी में आने वाले हल्के लक्षण के मरीज का पहले कोविड टेस्ट
ठंड आने के बाद ओपीडी में आने वाले मरीजों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यदि किसी मरीज को सर्दी-खांसी और बदन दर्द की समस्या होती है, तो तुरंत उसे पहले कोविड जांच के लिए भेजा जाता है। जांच होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे का इलाज किया जा रहा है। पहले सर्दी, खांसी और बदन दर्द के लक्षण के साथ बुखार होने पर कोविड जांच की जाती थी। इस बार एहतियात बरतते हुए पहले ही मरीज का कोविड टेस्ट किया जा रहा है।
मेडिकल में अगले 5-10 साल तक ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
कोरोना की शुरुआत में मेडिकल और मेयो अस्पताल में 600-600 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए थे। इसके बाद मेडिकल में 1000 बेड आरक्षित करने के निर्देश िदए गए थे। इसके लिए सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन प्लांट की कम क्षमता थी। इसके लिए तेजी से कार्य किया गया और प्लांट की क्षमता बढ़ाई गई। पहले प्लांट में केवल 1 ऑक्सीजन टैंक था। इसकी क्षमता बढ़ाने, पूरी फीटिंग करने के बाद अब मेडिकल में 3 ऑक्सीजन टैंक हो गए हैं। कोविड के कारण अब अगले 5-10 साल तक अस्प्ताल में ऑक्सीजन टैंक की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी।
Created On :   29 Nov 2020 4:25 PM IST