2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, 1 घायल
डिजिटल डेस्क, खामगांव। दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर होने की घटना खामगांव-अकोला मार्ग पर स्थित पाटबंधारे कार्यालय के सामने घटी। मामले में शिकायत के आधार पर एक ट्रक चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकोला मार्ग पर स्थित पाटबंधारे कार्यालय सामने 12 मार्च की रात 11 बजे दौरान ट्रक क्रमांक एमपी-09-एच जी 2093 के चालक ने ट्रक लापरवाही से चलाकर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 20 ई एल 3715 को रांगसाईड से टक्कर मारी। इस हादसे में उध्दव विठोबा भुतेकर (३५) निवासी एकलारा तहसील चिखली घायल हुए। उसी तरह ट्रक का नुकसान हुआ, इस मामले में उध्दव भुतेकर ने (१३) मार्च को शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत एवं मेडिकल सर्टीफिकेट पर से पुलिस ने उपरोक्त ट्रक चालक के खिलाफ धारा २७९, ३३७, ४२७ तहत अपराध दर्ज किया हैं, आगे की जांच पुहेकां गजानन जोशी कर रहे है।
Created On :   14 March 2023 4:29 PM IST