लम्पी की चपेट में 20 मवेशी- एक मृत, हिंगना तहसील में 11, सावनेर तहसील में 9 मामले

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर लम्पी की चपेट में 20 मवेशी- एक मृत, हिंगना तहसील में 11, सावनेर तहसील में 9 मामले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो दिन में जिले के 20 मवेशियों में  लम्पी सदृश्य लक्षण पाए गए। गुरुवार को एक मवेशी की मौत हो गई। हिंगना तहसील के जूनेवानी में 11 और सावनेर तहसील के बड़ेगांव में 3 तथा उमरी में 6 मवेशी संक्रमण की चपेट में आए। बेड़ेगांव में एक मवेशी के मरने की जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर ने पत्र परिषद में पुष्टि की है।

10 हजार टीके उपलब्ध

लम्पी संक्रमण का प्रकोप बढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है। संक्रमण की चपेट में आए गांवों में मवेशियों के गोठे में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। ग्राम पंचायतों को कीटनाशक छिड़काव करने के निर्देश दिए गए। लम्पी प्रतिबंधक 10 हजार टीके जिले काे उपलब्ध कराए गए हैं। दो दिन में 3632 टीके लगाए गए हैं। हिंगना तहसील में 1400 और सावनेर तहसील में 2232 टीके लगाए जाने की जिलाधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही और टीके उपलब्ध कराने वाली है। आवश्यकता पड़ने पर जो जिले संक्रमण से दूर हैं, वहां से टीके मंगवाए जाएंगे।

जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर ने बताया कि निजी पशु चिकित्सकों को लम्पी सदृश्य लक्षण पाए जाने पर प्रशासन को रिपार्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिप और राज्य सरकार का पशु संवर्धन विभाग लम्पी संक्रमण से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास कर रहा है। 20 टीम बनाकर टीकाकरण से लेकर प्रतिबंधक उपाय योजना करने का नियोजन किया गया है। मवेशी में लम्पी सदृश्य लक्षण दिखाई देने पर ग्राम पंचायत को सूचित करने का किसानों व पशुपालकों से आह्वान किया। सहायता के लिए जिला स्तर पर टोल फ्री क्रमांक 1962 जारी किया गया है।

पशु बाजार लगाने पर पाबंदी : जिलाधिकारी ने बताया कि लम्पी संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए जिले के सभी पशु बाजार लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है। राज्य की सीमा दूसरे राज्यों से लाए जाने वाले पशुओं के लिए सील कर दी गई है। राज्य में भीतर पशुओं के स्थलांतरण पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र परिषद में जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर, पशु संवर्धन उपसंचालक डॉ. मंजूषा पुंडलिक, जिप पशुसंवर्धन अधिकारी पत्र परिषद में उपस्थित थे।

Created On :   16 Sept 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story