- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल में लोन के नाम पर 20 करोड़ की...
शहडोल में लोन के नाम पर 20 करोड़ की ठगी, 6 गिरफ्तार -पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क शहडोल । अलग-अलग बैंकों से लोन स्वीकृत कराकर भोले-भाले लोगों से करीब 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी शहडोल जिले के ही हैं। इन सभी पर धारा 420, 467, 468, 120-बी भादंवि एसटी/एससी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। करोड़ों की ठगी के इस मामले में अमित कुमार जैन पिता पीसी जैन निवासी पांडवनगर, योगिता जैन पति अमित कुमार जैन पांडवनगर, अनूप कुमार शर्मा पिता स्व. शारदा प्रसाद शर्मा पांडवनगर, रावेंद्र कुमार सेन पिता तेजमणि सेन निवासी निगम कॉलोनी, अजय सेन पिता तेजमणि सेन निगम कॉलोनी और मनीष कुमार सेन पिता गगन प्रसाद सेन निवासी निगम कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में थाना कोतवाली में 2, थाना सोहागपुर एवं थाना सिंहपुर में एक-एक प्रकरण दर्ज किया गया है।
सौ करोड़ रूपए हड़पने की थी साजिश :
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के सदस्य जमीन, शादी-ब्याह, बीमारी, पुराना कर्ज पटाने, वाहन क्रय करानेबड़े व्यवसाय में निवेश करने आदि के नाम पर सरलता से ऋण उपलब्ध कराने का लोगों को प्रलोभन देते थ्रे। आरोपियों की योजना इंडस्ट्रियल लोन स्वीकृत कराने के बाद करीब 100 करोड़ की लोन राशि लेकर भागने की थी।
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस के अनुसार, सामान्य व्यक्ति के लिए बैंकों से मिलने वाले ऋण की जटिल प्रक्रिया का फायदा उठाकर गिरोह के लोग सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी व ठगी करते थे। आरोपियों द्वारा ऋण स्वीकृति कराते समय आवेदक से हस्ताक्षरशुदा ब्लैंक चेक ले लिए जाते थे। लोन स्वीकृत होने के बाद राशि नगद या अपने खातों में आहरित कर लेते थे। आवेदक जब यह समझते कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है तो आरोपी उन्हें गाली-गलौज एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे। लोग डर के कारण इनके विरुद्ध शिकायत करने से घबराते थे। गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों के खिलाफ 19 करोड़ 50 लाख रुपए की इस धोखाधड़ी के साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं।
Created On :   1 Oct 2020 1:51 PM IST