चलती बस में सोया ड्राइवर,बस में थे 70 यात्री सवार, हुआ दर्दनाक हादसा

20 injured after rtc bus overturned in mancherial telangana
चलती बस में सोया ड्राइवर,बस में थे 70 यात्री सवार, हुआ दर्दनाक हादसा
चलती बस में सोया ड्राइवर,बस में थे 70 यात्री सवार, हुआ दर्दनाक हादसा

डिजिटल डेस्क,आसिफाबाद। मंचेरियाल जिला चेन्नूर मैं बस हादसे में 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। मिली जानकारी के मुताबिक मंचेरियाल डिपो आरटीसी बस मंचेरियाल से चैन्नूर की ओर जा रही थी इसी बीच चेन्नूर के समीप किनाल के कलवट से बस टकराने के कारण पलट गई। जिसमें 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए 

यात्रियों को कहना है कि बस ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है।  बताया जा रहा है कि बस में परमिट से अधिक सवारियों को खचाखच भरा हुआ था। जिसमें 70 यात्री सवार थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल यात्रियों को मंचेरियाल सरकारी अस्पताल में चिकित्सा उपचार के लिए ले गए। तदुपरांत पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Created On :   18 May 2019 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story