2020 में होंगे 20 सार्वजनिक अवकाश, रविवार को पड़ेगी चार छुट्टियां

20 public holidays in year 2020, four holidays will be on Sunday
2020 में होंगे 20 सार्वजनिक अवकाश, रविवार को पड़ेगी चार छुट्टियां
2020 में होंगे 20 सार्वजनिक अवकाश, रविवार को पड़ेगी चार छुट्टियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में नए साल 2020 में 20 सार्वजनिक छुट्टियां होंगी। इसके अलावा 4 सार्वजनिक छुट्टियां रविवार के दिन पड़ रही हैं। वहीं बैंकों के वार्षिक लेखा के लिए 1 अप्रैल 2020 की तिथि घोषित की गई है, लेकिन यह छुट्टी सरकारी कार्यालयों के लिए लागू नहीं होगी। राज्य सरकार की ओर से साल 2020 में सार्वजनिक छुट्टियों के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार सबसे अधिक 5 सार्वजनिक छुट्टियां अगस्त महीने में मिलेंगी। नए साल के जनवरी महीने में 1, फरवरी महीने में 2, मार्च महीने में 2, अप्रैल महीने में 4, मई महीने में 3, अगस्त महीने में 5, अक्टूबर महीने में 3, नवंबर महीने में 3 और दिसंबर महीने में 1 सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। राज्य में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 10 मार्च को होली, 25 मार्च को गुडीपाडवा, 2 अप्रैल को रामनवमी, 6 अप्रैल को महावीर जयंती, 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस, 7 मई को बुद्ध पुर्णिमा, 25 मई को रमजान ईद (ईद-उल-फितर), 1 अगस्त को बकरी ईद (ईद-उल-जुआ), 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, 14 नवंबर को दीपावली अमावस्या (लक्ष्मीपूजन), 16 नवंबर को दिवाली (बलि प्रतिपदा), 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्यौहार की छुट्टी रहेगी। 

रविवार को पड़ने वाली छुट्टियां 

साल भर में चार सार्वजनिक छुट्टियां रविवार को हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष, 30 अगस्त को मुहर्रम और 25 अक्टूबर को दशहरा के त्यौहार की छुट्टी रविवार के दिन पड़ रही है। 
 

Created On :   25 Dec 2019 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story