- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसटी के 20 कर्मचारी निलंबित, अब तक...
एसटी के 20 कर्मचारी निलंबित, अब तक 112 के खिलाफ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आंदोलन छोड़कर काम पर लौटने के निर्देश के बावजूद बुधवार को एसटी कर्मियों का आंदोलन जारी रहा। आंदोलनकारियों के इस रवैये से 20 आंदोलनकारियों को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही एसटी प्रशासन द्वारा रोजंदारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं। एसटी प्रशासन द्वारा रोजंदारी कर्मचारियों को चौबीसों घंटे काम के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे, साथ ही एसटी बसों को शुरू करने की योजना भी बनाई गई थी। इस योजना को धता-बताते हुए रोजंदारी कर्मचारियों ने आंदोलनकर्ताओं का साथ दिया तथा बुधवार को एक भी रोजंदार कर्मचारी काम पर नहीं पहुंचा। अब तक 112 कर्मचारी निलंबित एसटी महामंडल का राज्य शासन में विलीनीकरण करने की मांग पर अड़े, आंदोलनरत एसटी कर्मचारियों पर निलंबन की तलवार अब भी लटक रही है। इसी क्रम में बुधवार को नागपुर विभाग अंतर्गत एसटी के 20 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले 92 कर्मचारियांें को मिलाकर 112 कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैं। इस आंदोलन के कारण यात्री परिवहन व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। बुधवार को भी एसटी के पहिए थमे रहे।
Created On :   18 Nov 2021 6:07 PM IST