- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अनूपपुर में 20 और शहडोल जिले में 13...
अनूपपुर में 20 और शहडोल जिले में 13 पॉजिटिव मिले - शहडोल में कोरोना के कुल मामले 283 हुए, अनूपपुर में 173
डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर । संभाग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में शहडोल जिले में कोरोना के 13 और अनूपपुर जिले में 20 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि रिकवरी रेट बेहतर होने के कारण मरीज जल्दी-जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं। गुरुवार को भी शहडोल में 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटो में शहडोल जिले में कुल 13 मरीज मिले हैं। इनमें से 10 शहडोल नगर में जबकि एक ब्यौहारी, एक बुढ़ार और एक कुदरी में मिला है। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। इस तरह जिले में अब कोरोना के कुल केस 283 हो गए हैं। इनमें से 153 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दो की मौत हो गई है। वहीं एक्टिव केस 128 हो गए हैं। इधर अनूपपुर जिले में गुरुवार शाम तक 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 पुलिस लाइन अनूपपुर, 1 चोलना, 13 जैतहरी, 2 कोतमा, 1 बिजुरी और 2 जमुना कालरी के निवासी हैं। सभी पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क वाले हैं। जिले में कोरोना के कुल केस 173 हो गए हैं। इनमें से 107 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। एक्टिव केस 66 हैं।
शहडोल:12 मरीज डिस्चार्ज
एक तरह जहां संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं कोरोना को हराने का सिलसिला भी जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के आत्मविश्वास, साहस एवं संयम तथा स्वास्थ्य विभाग की समर्पित सेवा के चलते मेडिकल कॉलेज शहडोल से गुरुवार को 12 मरीज स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए। सभी को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार संदर्भित व्यक्तियों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
Created On :   21 Aug 2020 3:47 PM IST