- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अयोध्या के राम मंदिर के लिए सिंधी...
अयोध्या के राम मंदिर के लिए सिंधी समाज देगा झूलेलाल के चित्र वाली 200 चांदी की ईंटें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिंधी समाज की ओर से अयोध्या के राम मंदिर में श्री झूलेलाल भगवान के चित्रयुक्त 200 चांदी की ईंटें दीपावली बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को दी जाएगी। वीएसएसएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में वीएसएसएस द्वारा पूरे देश-विदेश के सिंधी समाज की तरफ से 200 चांदी की वरुणदेवता के आकर्षक चित्र के साथ ईंटे दीपावली के बाद सौंपी जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पूरे देश-विदेश के सिंधी समाज के प्रमुख, गोरखपुर के सांसद रविकिशन, इंदौर के सांसद शंकरभाई लालवानी, गोपाल सजनानी, लायन डॉ राजू मनवानी, सुहिना सिंधी के अध्यक्ष पीतांबर पीटर ढलवानी,अनूप थारवानी , डॉभारती छाबरिया, एवम अन्य मान्यवरों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगीजी को सौंपी जाएगी।इस चांदी की ईंट में जिसने भी जितना भी योगदान दिया है।वह भगवान श्रीराम और वरुणदेवता के असीम पुण्य का भागी होंगा.अधिकतम जानकारी या सहयोग देने के लिए लायन डॉ राजू मनवानी और प्रताप मोटवानी से संपर्क कर सकते है।
Created On :   12 Nov 2020 5:07 PM IST