बीमारियों से हुई 24 प्रतिशत अधिक मौतें, कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों में भी 12% अधिक गई जान 

2020 - 24 percent more deaths due to diseases, 12% more deaths due to diseases other than corona
बीमारियों से हुई 24 प्रतिशत अधिक मौतें, कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों में भी 12% अधिक गई जान 
2020 बीमारियों से हुई 24 प्रतिशत अधिक मौतें, कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों में भी 12% अधिक गई जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में 24 फीसदी ज्यादा लोगों की विभिन्न बीमारियों के चलते मौत हुई। कोरोना के चलते हुई 11116 लोगों की मौत के अलावा दूसरी बीमारियों के चलते भी 12 फीसदी ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। प्रजा फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में साल 2020 में कुल 1 लाख 12 हजार 906 लोगों की मौत हुई जबकि साल 2019 में महानगर में कुल 91 हजार 223 लोगों की मौत हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में कुल मरने वालों में करीब 10 फीसदी की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई। संस्था की ओर से स्वास्थ्य को लेकर जारी श्वेतपत्र में दावा किया  गया है कि कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों से जूझ रहे 36 फीसदी लोगों को इलाज में काफी परेशानी हुई। 

858 की बजाय सिर्फ 199 दवाखाने 

प्रजा फाउंजेशन के निदेशक मिलिंद म्हस्के ने कहा कि नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार 15 हजार की आबादी पर एक डिस्पेंसरी होनी चाहिए। इस हिसाब से मुंबई में 858 डिस्पेंसरी होनी चाहिए लेकिन देश की आर्थिक राजधानी और सबसे समृद्ध महानगर पालिका क्षेत्र में भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की भारी कमी हैं और इनकी संख्या सिर्फ 199 है। ज्यादातर डिस्पेंसरी भी 5 से 8 घंटे के लिए ही खुली रहतीं हैं। यही नहीं मुंबई के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ 44 फीसदी जबकि पैरा-मेडिकल स्टाफ 45 फीसदी कम है। आरटीआई के तहत जानकारी सामने आई है कि साल 2020-21 में मुंबई महानगर पालिका ने स्कूल हेल्थ स्कीम के तहत किसी बच्चे की जांच नहीं की गई। टीबी के मामले खत्म करने के लिए बड़े लक्ष्य तय किए गए हैं लेकिन महानगर में बीते साल टीबी से 298 नए मामले सामने आएं हैं। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि साल 2030 तक गैर-संचारी रोगों के चलते होने वाली असामयिक मौत को एक तिहाई कम किया जाए लेकिन परिणाम विपरीत आ रहे हैं। साल 2015 से 2019 के बीच मधुमेह से मरने वालों की संख्या में 352 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।    


 

Created On :   5 Oct 2021 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story