- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बटालियन के 21 जवानों ने कोरोना से...
बटालियन के 21 जवानों ने कोरोना से जंग जीती
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी छठवीं बटालियन के 21 जवानों ने कोरोना से जंग जीत ली है। कुल 22 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन जवानों में से केवल एक ही जवान कोरोना के इलाज के लिए भर्ती है और उसकी हालत भी अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। बटालियन में कोरोना ने जून माह के पहले हफ्ते ने दस्तक दी थी और एक एम्बुलेंस चालक के जरिये कोरोना की चेन बनी थी। उसके बाद छुट्टी से आये लोगों ने कोरोना की फिर से चेन बनाई जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 22 पहुँच गई। इलाज के बाद सभी जवानों के ठीक हो जाने से बटालियन में कोरोना का खौफ अब काफी कम हो गया है। कोरोना पीडि़तों को अस्पताल से आने के बाद भी अब उन्हें 21 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखे जाने के आदेश भी जारी कर दिये हैं ताकि किसी दूसरे तक कोरोना का संक्रमण न पहुँचे। छुट्टी से आने वाले कर्मचारियों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है। इसमें जबलपुर मॉडल की तरह ही छुट्टी से आने एवं कोरोना संक्रमण के सम्पर्क में आने वालों को अलग-अलग रखे जाने की बात कही गई है।
इनका कहना है
रांझी बटालियन में आने-जाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा छुट्टी से वापस आने पर कर्मियों को क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।
-रोडोल्फ अल्वारेस, कमांडेंट
Created On :   6 Aug 2020 3:13 PM IST