- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली बिल जमा करने मिलेगा 21 दिन...
बिजली बिल जमा करने मिलेगा 21 दिन का समय, नहीं लगेगा लेट चार्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के तीन विभागों का कामकाज एसएनडीएल से अपने हाथ में लेने के बाद महावितरण अब उपभोक्ताओं को जितने जल्दी हो बिजली बिल मुहैया कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। महावितरण के नाम से बिल प्रिंट किए जा रहे हैं। समय पर बिल नहीं मिला तो भी भुगतान के लिए 21 दिन का समय मिलेगा। किसी प्रकार का लेट चार्ज नहीं लगेगा।
शहर के तीन विभागों में एसएनडीएल बिजली व्यवस्था देखती थी और मीटर यूनिट दर्ज करने के बाद दो सप्ताह के भीतर बिजली बिल घर तक पहुंचते थे। बिल प्रिंट होने की तारीख से 21 दिन तक उपभोक्ता को किसी प्रकार का लेट चार्ज नहीं लगता था। चूंकि अब एसएनडीएल का कामकाज महावितरण ने अपने हाथ में लिया है और साढ़े पांच लाख उपभोक्ताओं के लिए बिल प्रिंट करने में थोड़ा समय लग सकता है। इस बार बिजली बिल तीन-चार दिन देरी से मिल सकते हैं। बिल जितने देरी से मिलेंगे, भुगतान के लिए उतना ही अतिरिक्त समय मिलेगा। उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। महावितरण बिल प्रिंट होने के बाद बिल भुगतान के लिए 21 दिन देगा। तब तक किसी प्रकार का लेट चार्ज नहीं लगेगा।
उल्लेखनीय है कि जब से एसएनडीएल ने बिजली विभाग का कामकाज संभाला था तब से भले ही बिजली बिल की रीडिंग और बिजली गुल होने या फिर किसी तरह की खराबी आने पर समस्या जल्दी हल भी हो जाती थी । अब पुन: महावितरण ने अपने हाथों में कामकाज ले लिया है। फलस्वरुप कुछ दिन समस्या रह सकती है।
बिल मिलने में हो सकती है देरी
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिल प्रिंट हो रहे हैं। जिस दिन बिल प्रिंट होंगे, उस दिन से 21 दिन तक कोई लेट चार्ज नहीं लगेगा। उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। बिल मिलने में दो-तीन दिन की देरी हो सकती है। भुगतान के लिए उतना ही अतिरिक्त समय मिलेगा।
Created On :   14 Sept 2019 2:07 PM IST