यूट्यूबर के बैंक खाते से 23 लाख 50 हजार उड़ाने वाला गिरफ्तार

23 lakh 50 thousand hacked from YouTubers bank account, accused arrested
यूट्यूबर के बैंक खाते से 23 लाख 50 हजार उड़ाने वाला गिरफ्तार
यूट्यूबर के बैंक खाते से 23 लाख 50 हजार उड़ाने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यूट्यूबर का अकाउंट हैक कर उसके खाते से 23 लाख 50 हजार रुपए उड़ा लेने वाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मैकेनिकल इंजीनियर है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते से 20 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम ललित देवकर है। मामले में आशीष भाटिया नाम के यूट्यूबर ने शिकायत की थी। गोरेगांव के दिंडोशी इलाके में रहने वाले भाटिया वेबसीरीज और दूसरे वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। सब्सक्रिप्शन और दर्शकों की संख्या के मुताबिक उन्हें गूगल की ओर से हर महीने 20 से 25 लाख रुपए तक मिलते हैं। यह रकम सीधे उनके बैंक खाते में जमा होती है। लेकिन अप्रैल महीने में एक भी रूपया जमा नहीं हुआ, तो वे परेशान हो गए। उन्होंने जांच की तो पता चला कि किसी ने उनका बैंक अकाउंट ही हैक कर लिया है। भाटिया से मिली शिकायत के आधार पर सीनियर इंस्पेक्टर सरला वसावे की अगुआई में साइबर सेल ने छानबीन शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि गूगल ने अप्रैल महीने में 23 लाख 50 हजार रुपए तो जमा किए थे लेकिन यह पैसे ललित देवकर के खाते में जमा हुए थे। इसके बाद पुलिस ने देवकर का अकाउंट सील करा दिया। गूगल द्वारा आरोपी के खाते में जमा हुई रकम में से 20 लाख रुपए जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या आरोपी ने दूसरों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी की है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 
 

Created On :   12 May 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story