ऑर्केस्ट्रा बार पर छापेमारी में 23 लोग गिरफ्तार, 13 महिलाओं को निकाला 

23 people arrested in raid on orchestra bar, 13 women evacuated
ऑर्केस्ट्रा बार पर छापेमारी में 23 लोग गिरफ्तार, 13 महिलाओं को निकाला 
कार्रवाई ऑर्केस्ट्रा बार पर छापेमारी में 23 लोग गिरफ्तार, 13 महिलाओं को निकाला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्वी उपनगरीय क्षेत्र घाटकोपर में अवैध तरीके से चलाये जा रहे ऑर्केस्ट्रा बार में छापेमारी कर पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है और वहां काम कर रही 13 महिलाओं को वहां से बचा लिया है । पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के सामाजिक सेवा शाखा ने बार में गुरुवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे छापेमारी की थी। उन्होंने बताया कि महिलायें कथित रूप से बार में डांस कर रही थीं। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के बाद वहां से कम से कम 13 महिलाओं को बचा लिया गया जबकि 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में प्रबंधक, कैशियर, सात वेटर और 13 ग्राहक शामिल हैं।पुलिस ने मौके से छापेमारी के दौरान कंप्यूटर उपकरण एवं 35,760 रुपये नकद बरामद किया है ।

 

Created On :   11 Nov 2022 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story