- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संस्कृत की उत्तरपुस्तिकाएँ लेने...
संस्कृत की उत्तरपुस्तिकाएँ लेने नहीं पहुँचे 23 शिक्षक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एमएलबी स्कूल में गुरुवार को 23 शिक्षक घर से मूल्यांकन के लिए कक्षा दसवीं के संस्कृत विषय की उत्तरपुस्तिकाएँ लेने नहीं पहुँचे। इसके कारण 11 परीक्षा केन्द्रों की लगभग 4 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण नहीं हो पाया है। अनुपस्थित शिक्षकों को शुक्रवार को फिर से बुलाया गया है। 24 अप्रैल से बारहवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। लॉक डाउन को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन घर से कराने का निर्णय लिया है। 22 अप्रैल से घर से मूल्यांकन करने के लिए शिक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण शुरू किया गया है।
इनका कहना है
अनुपस्थित शिक्षकों को मोबाइल पर सूचना देकर शुक्रवार को बुलाया गया है। यदि शिक्षक शुक्रवार को भी नहीं आते हैं तो प्रतीक्षा सूची में शामिल शिक्षकों को बुलाकर मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिकाएँ दीं जाएँगी।
-सुनील नेमा, डीईओ
Created On :   24 April 2020 3:06 PM IST