- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 24 करोड़ की योजना अधूरी, आश्वासनों...
24 करोड़ की योजना अधूरी, आश्वासनों तक नर्मदा का पानी - तीन साल पहले हो जाना थी पूर्ण
डिजिटल डेस्क कटनी । अमृत मिशन में शामिल शहर की 24 करोड़ की पेयजल योजना पांच साल बाद भी अधूरी है। वहीं नर्मदा जल के नाम पर आश्वासनों से प्यास बुझाई जा रही है। वैसे तो इस पेयजल योजना का कार्य तीन साल पहले दिसम्बर 2017 में पूर्ण हो जाना था लेकिन अब तक घरों में नल कनेक्शन ही नहीं हुए है। यह योजना भी नगर निगम के कर्ताधर्ताओं की धींगामस्ती की शिकार होकर रह गई है। हर साल जनवरी से ही शहर के लोगों को नगर निगम द्वारा एक टाइम जल आपूर्ति शुरू कर दी जाती है पर जलकर दोनों टाइम के मान से वसूल किया जाता है। एक ओर पेयजल योजना अधूरी है तो दूसरी ओर नर्मदा का पानी शहर पहुंचाने के छह साल से सब्जबाग दिखाए जा रहे हैं। बरगी बांध की नहर से पाइप लाइन से कटनी नदी तक पानी पहुंचाने पहले 35 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना था, इसकी लागत बढ़ाकर 73 करोड़ रुपये पहुंचा दी पर नर्मदा का पानी फिर भी सपना बनकर रह गया।
सात हजार कनेक्शन बाकी
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार अमृत मिशन की पेयजल योजना में 17 हजार नल कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया था। इनमें से अब तक दस हजार कनेक्शन हो पाए हैं और सात हजार नल कनेक्शन होना शेष है। नल कनेक्शन के साथ मीटर भी लगना थे लेकिन मीटर भी कागजों में लगा दिए गए। नल कनेक्शन का बोझ भी उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है। एक कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से 2900 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। इसमें 200 रुपये ओपनिंग शुल्क, 500 रुपये अग्रिम, 200 रुपये अमानत राशि, एक हजार रुपये रोड क्षतिपूर्ति एवं एक हजार रुपये कनेक्शन चार्ज लिया जा रहा है। नगर निगम के दावों के अनुसार 117 किलोमीटर पाइप लाइन में से 112 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है।
73 करोड़ मिलें, तभी आएगा नर्मदा का पानी
नगर निगम ने नर्मदा जल के लिए शासन को संशोधित प्राक्कलन भेजा है। 73 करोड़ रुपये की योजना में स्लीमनाबाद के समीप बरगी बांध की नहर से पाइप लाइन से कटनी नदी स्थित बैराज तक पानी लाने का प्लान बनाया गया है। जब शासन उक्त राशि देगा तभी नर्मदा का पानी शहर तक पहुंचेगा। हालांकि एनव्हीडीए से नगर निगम ने 2014 में नहर का पानी शहर तक लाने का अनुबंध किया था। 2016 में अनुबंध बढ़ाया गया लेकिन अब तक नर्मदा का पानी शहर तक नहीं पहुंचा।
बिल बढ़ रहा, पानी घटा
रघुनाथगंज निवासी दीपक देशपांडेय, महेश सराफ, राकेश जैन, मनोज चौधरी, संजीव जैन, विनीत चौदहा, गणेश मिश्रा के अनुसार हर साल जलकर की राशि में वृद्धि हो रही है। वर्तमान में घरेलू कनेक्शनधारियों से 184 रुपये प्रतिमाह जलकर वसूल किया जा रहा है लेकिन साल के छह माह एक टाइम ही पानी की आपूर्ति होती है। नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि साल भर दोनों टाइम पानी की आपूर्ति की जाए या फिर जलकर की राशि आधी की जाए।
इनका कहना है
अमृत मिशन की पेयजल योजना में 112 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य पूरा हो गया है। सात हजार घरों में नल कनेक्शन होना शेष है, इसका कार्य भी चल रहा है। नर्मदा से पानी लाने के लिए 73 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
- अश्वनी पांडेय, उपयंत्री
Created On :   9 Sept 2020 3:49 PM IST