आरपीएफ थाने के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित 

24 employees of RPF police station corona infected
 आरपीएफ थाने के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित 
 आरपीएफ थाने के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित 

डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल आरपीएफ थाने में पदस्थ 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 13 रेलवे के सामुदायिक भवन में आइसोलेट किए गए हैं, जबकि 11 अपने-अपने घरों में हैं। जानकारी के अनुसार मेस के कुक के कोरोना संक्रमित होने के बाद जितने लोग मेस में खाना खाते थे, वे सभी भी संक्रमित हो गए हैं। 17 सितंबर को कुक संक्रमित हुआ था। इसके बाद जब संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कराई गई तो सभी पॉजिटिव निकले। 
शुरुआत में स्टाफ के लोगों में सर्दी, बुखार के लक्षण थे, लेकिन दवाइयां लेने के बाद सभी की हालत ठीक है। बुधवार को शहडोल कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह सामुदायिक भवन पहुंचकर मरीजों का हाल जाना। जो 24 लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें आरपीएफ पोस्ट के 18, एसआईवी के दो और अनूपपुर आरपीएफ का चार स्टाफ शामिल है। अनूपपुर के स्टाफ की ड्यूटी यहीं थी।
शहडोल में 83, उमरिया में 13 मरीज मिले
जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल केस 1724 हो गए हैं। अब तक 1064 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्जार्च किए जा चुके हैं। जबकि संक्रमण से 21 मरीजों की मौत हुई है। जिले में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 639 हो गई है। वहीं उमरिया जिले में बुधवार को 13 नए मरीज मिले हैं। कुल केस 450 हो गए हैं। अब तक 246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सात की मौत हुई है। कुल एक्टिव केस 197 हैं। कलेक्टर सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि होम आइसोलेशन के मरीजों की देखभाल एवं उनकी स्वास्थ्य की स्थिति की वीडियो कॉलिंग द्वारा जानकारी कोविड कमाण्ड सेंटर द्वारा ली जाए तथा आवश्यता पडऩे पर उपचार चलित औषधालय द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों को घर-घर कोरोना से बचाव का मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जाएं।
 

Created On :   24 Sept 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story