- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- 25 फीट ऊंचे पुल से नर्मदा में गिरी...
25 फीट ऊंचे पुल से नर्मदा में गिरी कार, दो की मौत
डिजिटल डेस्क मंडला । टिकरिया थाना क्षेत्र के बबैहा पुल से एक तेज रफ्तार कार शनिवार रात करीब 10 बजे अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी में जा गिरी। इसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। आधी रात से शुरू हुई सर्चिंग के बाद रविवार दोपहर दोनों युवकों के शव व कार गोताखोरों की मदद से बाहर निकाली गई। मंडला-जबलपुर हाइवे पर हुए इस हादसे में करीब 25 फिट गहराई में युवकों की तलाश में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टिकरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
जिले के नारायणगंज तहसील के गांव पदमी निवासी विष्णु बरकड़े (27) पिता स्व. आशाराम बरकड़े, आदर्श मांडवे (22) पिता चिरोंजी मांडवे कार (एमपी-20 सीजी 4999) से भोपाल जाने के लिए घर से निकले थे। परिवार में कुछ दिनों के बाद शादी के चलते दोनों युवक कार्ड देने के लिए मंडला से लखनादौन होकर भोपाल जा रहे थे कि बबैहा पुल का एप्रोच मार्ग वन साइड होने और सामने से आ रहे वाहनों की लाइट की रोशनी के चलते पुल के किनारे से कार नर्मदा नदी में जा गिरी और कुछ देर में पानी में समा गई। करीब 16 घंटे की तलाश के बाद कार मिली। कार को बाहर निकालने पर उसमें दोनों युवकों के शव नहीं मिले। चालक साइड की विंडो खुला रहने के चलते अनुमान लगाया गया कि दोनों ने बचने के लिए मशक्कत की होगी, लेकिन गहराई से बाहर नहीं निकल पाए। कार बरामद होने के बाद कार सवार की खोजबीन के लिए दल के द्वारा मोटर बोट और नाव से नर्मदा के बैक वॉटर में तलाश शुरू की गई। दोपहर दो बजे के आसपास गहराई के बीच चट्टानों से विष्णु बरकड़े का शव मिला। इसके बाद दोपहर 3.15 बजे आदर्श का शव बाहर निकाला गया।
Created On :   5 April 2021 1:52 PM IST