शहडोल में 25, अनूपपुर जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले

25 in Shahdol, 15 corona positives found in Anuppur district
शहडोल में 25, अनूपपुर जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले
शहडोल में 25, अनूपपुर जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले

डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर/उमरिया । संभाग में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर शहडोल जिले में कोरोना के 25 और अनूपपुर जिले में 15 नए केस मिले हैं। शहडोल जिले में मंगलवार की रात 7 और बुधवार को 18 पॉजिटिव पाए गए हैं। 25 मरीजों में 16 शहडोल नगर, सात बुढ़ार क्षेत्र के, एक ब्यौहारी और एक सोहागपुर में पाए गए हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना के कुल केस 270 हो गए हैं। इनमें से 129 स्वस्थ हो चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केस 139 हो गए हैं। 
वहीं अनूपपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 15 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार की देर रात 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं बुधवार दोपहर आई रिपोर्ट में 8 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से अधिकतर पहले संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क वाले हैं। जिले में अब तक कोरोना के 153 केस मिल चुके हैं। इनमें से 104 स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 49 का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। दूसरी ओर उमरिया जिले में बुधवार को तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है। जिले में अब तक कोरोना के कुल 83 केस मिले हैं। इनमें से 46 स्वस्थ हो चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है, जबकि कुल एक्टिव केस 35 हैं।
25 तक अनूपपुर जिले की सभी सीमाएं सील- कोरोना संक्रमण को देखते ही 25 अगस्त तक अनूपपुर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट सरोधन सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश अनुसार 19 अगस्त से 25 अगस्त तक अनूपपुर जिले के सीमावर्ती जिले शहडोल, डिंडौरी एवं छत्तीसगढ़ के कोरिया एवं पेंड्रारोड जिलों की सीमाएं सील की गई हैं। इसके साथ ही अनूपपुर जिले में पदस्थ ऐसे शासकीय सेवक जो शहडोल जिले से अप-डाउन करते हैं, उनको भी 25 अगस्त तक घर पर रहकर ही शासकीय कार्य संपादित करने के आदेश दिए गए हैं। 

Created On :   20 Aug 2020 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story