25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी करेगी रिपब्लिकन पार्टी का संचालन

25 member working committee will run the republican party
25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी करेगी रिपब्लिकन पार्टी का संचालन
दिल्ली में हुई बैठक 25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी करेगी रिपब्लिकन पार्टी का संचालन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास आठवले की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के संचालन के लिए 25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए। आठवले के मुताबिक बैठक में एक 25 सदस्यीय वर्किंग कमेटी बनाने पर सहमति बनी जो पार्टी का संचालन करेगी। साथ ही बैठक में पार्टी की सदस्यता बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान पर भी मंथन हुआ। जानकारी के मुताबिक 15 जून तक सभी प्रदेशों में सदस्यता अभियान का संचालन होगा। यह भी तय हुआ कि जो प्रदेश 15 जून तक सदस्यता अभियान की प्रगति की जानकारी केन्द्रीय कार्यालय का नहीं देंगे, उस प्रदेश की इकाई के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
 

Created On :   4 April 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story