- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 250 बीमार अस्पताल में बेड नहीं, कर...
250 बीमार अस्पताल में बेड नहीं, कर रहे इलाज का इंतजार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में 250 कोरोना पॉजिटिव ऐसे हैं, जो फिलहाल घर में ही रहने को मजबूर हैं। इनमें मनपा दमकल विभाग के 15 कर्मचारी भी हैं। हालांकि शनिवार शाम तक इनमें से 1 को ही अस्पताल में बेड उपलब्ध हो चुका था। बाकी 14 घर में ही कैद हैं, इसलिए परिसर के लोगों में दहशत है। याद रहे सरकार ने इन फायर फाइटर को कोरोना योद्धा का खिताब दिया है और आज इनके ही लिए अस्पताल में बेड नहीं।
अब यह तैयारी
जानकारी मिली है कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पतालों में जगह नहीं होने से कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी में है। आनन-फानन में पांचपावली, सिम्बायोसिस व वीएनआईटी में कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिए गए हैं।
स्थिति ऐसी है
जिले में कोरोना मीटर जिस तेजी से दौड़ रहा है, उसके सामने प्रशासन की व्यवस्था बौनी नजर आ रही है। शहर में मेयो, मेडिकल, एम्स व वोक्हार्ट में कोरोना रोगी को भर्ती करने की व्यवस्था है, लेकिन इन चारों अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हैं। इन चारों अस्पतालों की क्षमता 1290 रोगियों को रखने की है।
नए पॉजिटिव मरीजों को ऐसे देंगे बेड
अस्पताल में बेड नहीं होने की बात सामने आने के बाद से प्रशासन की भारी किरकिरी हो रही है। अस्पताल में जो रोगी तीन-चार दिन के बाद थोड़ा स्वस्थ होगा, उसे एसिम्टमैटिक मानकर कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। इनकी जगह नए कोरोना पॉजिटिव को जगह मिलेगी और यह क्रम जारी रहेगा।
केस-1
मेयो अस्पताल चौक के पास रहने वाले बुजुर्ग को 48 घंटे बाद भी अस्पताल में जगह नहीं मिली। परिजन या अपार्टमेंट के लोगों की टेस्ट भी नहीं की गई। अपार्टमेंट को सैनिटाइज भी नहीं किया गया। परिजन प्रशासन से गुहार लगाकर थक गए हैं।
केस-2
सीए रोड छापरू नगर चौक के पास रहने वाली युवती 48 घंटे से घर में ही है। प्रशासन की तरफ से रविवार को अस्पताल में भर्ती करने का भरोसा दिया गया है। घर में किसी का टेस्ट नहीं किया गया आैर न ही एरिया को सील किया गया है। रोगी के पिता ने बताया- कहते हैं अस्पताल में बेड नहीं।
Created On :   26 July 2020 3:49 PM IST