रात्रि कॉम्बिंग गश्त कर पकड़े गये २६ वारंटी, छ: स्थाई वारंटी

26 warranties, six permanent warranties caught by patrolling night combing
रात्रि कॉम्बिंग गश्त कर पकड़े गये २६ वारंटी, छ: स्थाई वारंटी
पन्ना रात्रि कॉम्बिंग गश्त कर पकड़े गये २६ वारंटी, छ: स्थाई वारंटी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पुलिस द्वारा १७-१८ मई को रात्रि कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर ०६ स्थाई वारंंटी तथा २६ गिरफ्तारी वारंटी को पकड़े जाने की कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक धर्मेराज मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह एसडीओपी पन्ना पवई, गुनोैर अजयगढ़ के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों को विस्तरित कार्य योजना बनाते हुये लक्ष्य दिये गये थे। जिस पर अपराधियों बदमाशों के छिपे होने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। पकड़े गये ०६ स्थाई वारंटियों में से एक स्थाई वारंटी १० साल से फरार था अभियान के दौरान जाप्ता फौजदारी की धारा २९९ में एक फरार बदमाश को भी पकड़ गया है। अभियान में ५१ जमानती वारंट, १५४ समंस तामील कराये गये है साथ ही अभियान के दौरान ५४ हिस्ट्रीशीटर, ६८ गुंड़ा बदमाश और एक जिलाबदर को भी चेक किया गया। इसके  साथ ही अभियान में आम्र्स एक्ट के चार प्रकरण आबकारी एक्ट के १९ प्रकरण जिले में बनाये गये है।  

Created On :   19 May 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story