- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 28 corporators including Congress Mayor of Malegaon join NCP
मित्र दल को तगड़ा झटका : मालेगांव के कांग्रेस महापौर सहित 28 नगरसेवक एनसीपी में शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने मित्र दल कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। मालेगांव महानगरपालिका के महापौर सहित 28 कांग्रेस नगरसेवक गुरुवार को राकांपा में शामिल हो गए। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कांग्रेस नगरसेवकों का पार्टी में स्वागत किया। इस पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है।
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने राकांपा में शामिल हुए सभी नगरसेवकों का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मालेगांव में इन नगरसेवकों के पार्टी में शामिल होने से अगले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर राकांपा का विधायक बनना तय है। पाटिल ने कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की मालेगांव में एक बड़ी सभा लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह राकांपा ने पिंपरी-चिंचवड और अन्य महानगरपालिकों में विकास किया है, उसी तरह पार्टी के नेतृत्व में मालेगांव का चेहरा-मोहरा बदलने का काम किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि शेख रशीद 1999 में विधायक चुने गए थे। वे मालेगांव में सभी की मदद के लिए आगे रहते थे। शेख रशीद की समाज के प्रति प्रतिबद्धता के चलते सभी नगरसेवक उनके साथ राकांपा में आ गए हैं। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कभी भी जाति का विचार न करते हुए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा की कमी है, ऐसे में समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मालेगांव में क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और मौलाना अब्दुल कालम आजाद महामंडल के माध्यम से क्या योजनाएं चलाई जा सकती हैं, इस पर विचार किया जाएगा। इस दौरान अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने मालेगांव में कब्रिस्तान की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इसे गंभीरता से लेने की जरुरतः पटोले
मालेगांव के महापौर सहित 28 कांग्रेस नगरसेवकों के राकांपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जो कुछ चल रहा है, उस पर मंथन किया जाएगा। उनके लोग हमारे पास और हमारे लोग उनके पास जाने का सिलसिला शुरु है। वे अभी हमारे थोड़े लोग ले गए, लेकिन उनसे ज्यादा लोग हमारे पास आए हैं। पटोले ने कहा कि यह चलेगा नहीं, नाराजगी राजनीति का एक हिस्सा है, ऐसे में इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
शिवसेना: राकांपा ने भाजपा से लड़ने के लिए ठाकरे का राष्ट्रीय स्तर पर स्वागत किया
कोविड-19: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार कोविड से हुए संक्रमित
गडचिरोली में कांग्रेस का डंका : कांग्रेस को 39, भाजपा को 36 सीटें, राकांपा के हिस्से 26 तो शिवसेना को मिली 14 सीटों पर जीत
नगर पंचायतों के परिणाम: भाजपा अव्वल- राकांपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर, गड़चिरोली जिले में महाविकास आघाड़ी का परचम
गोवा विधानसभा चुनाव 2022: गोवा चुनाव से पहले शिवसेना और राकांपा ने गठबंधन की घोषणा की