कोयले की हेराफेरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार 

3 accused arrested for misappropriating coal
कोयले की हेराफेरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार 
दबिश कोयले की हेराफेरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। कोयला भरकर निकला ट्रक कोल साइडिंग में न जाते हुए रास्ते में ही कोयला खाली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने ट्रक चालक समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घुग्घुस परिसर में 29 सितंबर को शाम 7 बजे के दौरान ट्रक मालिक रोहित जैस्वाल द्वारा घुग्घुस पुलिस स्टेशन में कोयले की हेराफेरी होने की शिकायत की। शिकायत मिलते ही घुग्घुस पुलिस जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एम.एच.-34, बीजी-6229 महामिनरल कोल वाशरी से कोयला भरकर ताडाली कोल साइडिंग में खाली करना था। 26 सितंबर को ट्रक चालक आरोपी घुग्घुस निवासी प्रदीप बापूराव वासेकर (42) ने ताडाली साइडिंग में कोयला खाली न करते हुए साखरवाही में स्थित बंद डामर प्लांट में खाली कर दिया। ट्रक में 33 टन कोयला, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख थी। पुलिस द्वारा आरोपी चालक से पूछताछ करने पर कोयला डामर प्लांट में खाली कर कोयला खुले बाजार में बेचने की जानकारी दी। आरोपी ने उसके दो साथियों के नाम अमराई निवासी भावेश पाटील (24) व तिलक नगर निवासी राकेश माटला (25) बताए। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 10 टन कोयला जब्त कर घुग्घुस पुलिस स्टेशन लाया गया। तीनों आरोपियों को चंद्रपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें एक दिन का पीसीआर दिया गया। ट्रक बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अटैच में चल रही थी। आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

चोरी के कोयले के साथ ट्रैक्टर जब्त
चोरी के कोयले के साथ घुग्घुस पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोलि सिक्योरिटी कर्मचारी दीपक अहिरवार ने रात 12 बजे के दरमियान न्यू कोल साइडिंग ड्यूटी के दौरान एक जगह का कोयले का स्टॉक कम होने की बात ध्यान में आई। सिक्योरिटी ने इसकी शिकायत घुग्घुस पुलिस स्टेशन में जाकर सुबह 4.30 बजे की। शिकायत मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में लग गई। पुलिस को जानकारी मिली कि, एक नीले कलर के ट्रैक्टर में कोयला भरकर ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को 5.30 बजे के दरमियान धानोरा फाटा के पास टोल नाके पर ट्रैक्टर क्रमांक एम.एच.-30, बी.बी.-8004 सहित 5 टन कोयला, जिसकी कीमत अंदाजे 50,000 थी, 
उसे जब्त कर घुग्घुस पुलिस स्टेशन लाया गया। 

 

Created On :   1 Oct 2022 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story