- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बैटरी चोरी करते 2 रेलवे कर्मचारी...
बैटरी चोरी करते 2 रेलवे कर्मचारी सहित 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,शहडोल। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के कंट्रोल पैनल से 6 बैटरी नग बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो रेल्वे कर्मचारी की संलिप्तता भी सामने आई है। आरोपियों के विरुद्ध रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है। आरपीएफ के अनुसार रेलवे कर्मचारी ने बैटरी ग्राम बकेली के रामप्रसाद प्रजापति को दी थी। मुखबिर की सूचना पर रामप्रसाद प्रजापति के घर ग्राम बकेली जिला उमरिया से चोरी गई 6 बैटरी जब्त किया गया। आरपीएफ के अनुसार रेलवे कर्मचारी विजय पाण्डेय व मनोज पटेल उर्फ लक्की से आरोपी ने बैटरी ली थी। आरोपी की पहचान के आधार पर रेलवे कर्मचारी मनोज पटेल उर्फ लक्की 27 वर्ष व सीनियर टेक्नीशियन विजय पाण्डेय 58 वर्ष को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों पर धारा 41 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
बकेली गांव से बरामद हुई बैटरी
आरपीएफ की टीम ने ग्राम बकेली से चोरी गई बैटरी बरामद की। आरपीएफ निरीक्षक मनीष कुमार व उपर निरीक्षक डीके यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्राम बकेली पहुुंचे तो रामप्रसाद प्रजापति के घर पर चोरी गई बैटरी आंगन में रखी मिली। आरोपियों ने बैटरी को बोरी में बंद करके रखा था। आरोपी रामप्रसाद ने बताया कि 6 बैटरी उसने रेलवे कर्मचारी विजय पांडेय व मनोज पटेल उर्फ लक्की से खरीदा था।
सामने आई बड़ी लापरवाही
रेलवे संपत्ति चोरी कर बकेली गांव पहुंचाए जाने मामले में आरपीएफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकार बताते हैं कि रेलवे की संपत्ति का बड़ा नुकसान चोरी में हो रहा है, लेकिन आरपीएफ द्वारा छुट-पुट कार्रवाई कर कोरम पूर्ति कर ली जा रही है।
रेलवे स्टेशन के सामने बाइक चोरी के कई मामले आ चुके हैं सामने
रेलवे स्टेशन परिसर व सामने से बाइक चोरी के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। यात्रियों ने बताया कि कई बार तो चोरी के डर से वे लोग बाइक के बजाए ऑटो से स्टेशन जाने लगे हैं। चोरी के ऐसे कई मामलों में अब तक आवेदकों को बाइक नहीं मिली है।
Created On :   31 Oct 2022 3:48 PM IST