3 कोरोना पॉजिटिव और बढ़े कुल संख्या बढ़कर 109 हुई

3 Corona positive and the total number increased to 109
3 कोरोना पॉजिटिव और बढ़े कुल संख्या बढ़कर 109 हुई
3 कोरोना पॉजिटिव और बढ़े कुल संख्या बढ़कर 109 हुई


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज सागर से आज मंगलवार की रात मिली 165 सेम्पल की रिपोट्र्स में तीन व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । तीनों के सेम्पल सागर मेडिकल कॉलेज परीक्षण हेतु भेजे गये थे । ये तीनों एक ही परिवार के हैं और ओमती क्षेत्र के अंतर्गत हितकारिणी महिला महाविद्यालय के सामने स्थित राशिद मस्जिद के समीप रहने वाले हैं । इनमें अब्दुल बाकी खान उम्र 56 वर्ष, श्रीमती नाज खान उम्र 50 वर्ष और शाहबाज मोहम्मद खान उम्र 25 वर्ष शामिल हैं । तीनों पूर्व में संक्रमित पाये गये बंटी खान के सम्पर्क में आने वालों में हैं और होम क्वारेन्टीन में थे ।  इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 109 हो गई है । मंगलवार की रात  प्राप्त हुई 165 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में सागर मेडिकल कॉलेज की 91 और   आईसीएमआर लैब की 74 सेम्पल की रिपोट्र्स शामिल है । आईसीएमआर से मिली सभी 74 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स निगेटिव हैं ।

Created On :   5 May 2020 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story