डॉक्टर-नर्सों के लिए 3 होटल, रिसोर्ट अधिग्रहित किए गए

3 hotels, resorts for doctor-nurses acquired
डॉक्टर-नर्सों के लिए 3 होटल, रिसोर्ट अधिग्रहित किए गए
डॉक्टर-नर्सों के लिए 3 होटल, रिसोर्ट अधिग्रहित किए गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज तथा क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों की देखभाल के लिए मेडिकल, विक्टोरिया और सुखसागर में 24 घंटे कार्यरत चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के ठहरने और भोजन-पानी आदि व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर भरत यादव ने तीन होटल, रिसोर्ट अधिग्रहित किये हैं। दो होटल मालिकों द्वारा अपने होटल स्वेच्छा से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए हैं। आदेश के तहत बरगी हिल्स स्थित कोकिला रिसोर्ट के 20 कक्षों को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं नर्सों के ठहरने के लिये, रॉयल आर्बिट तिलवारा के 15 कक्षों को सुखसागर और मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डॉक्टर्स और नर्सों हेतु और रसल चौक स्थित होटल सम्राट के 15 कक्षों को विक्टोरिया जिला चिकित्सालय में कार्य कर रहे डॉक्टर्स और नर्सों के ठहरने के लिये अधिग्रहित किया गया है। 
कलेक्टर ने लिया जायजा 7 कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार रात कोकिला िरसोर्ट पहुँचकर वहाँ क्वॉरेंटाइन नर्सिंग स्टाफ का हाल-चाल जाना और उन्हें मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन की ड्यूटी के बाद नर्सिंग स्टाफ को कोकिला िरसोर्ट में क्वॉरेंटीन में रखा गया है। कलेक्टर ने नर्सिंग स्टाफ का हौसला भी बढ़ाया।   
 

Created On :   9 April 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story