- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिकअप पलटने से मां-बेटे समेत 3 की...
पिकअप पलटने से मां-बेटे समेत 3 की मौत, 20 घायल, 2 की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत सगौनी के पास बाइक सवार को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सीधी जिले के 2 दर्जन से ज्यादा लोग गुरूवार की सुबह पिकअप क्रमांक एमपी 53 जीए 3978 से देवी दर्शन के लिए मैहर आए थे, जहां पूजा-पाठ के बाद दोपहर में वापसी के लिए रवाना हो गए। लगभग 1 बजे रामनगर थाना क्षेत्र में सगौनी स्कूल के पास पहुंचते हुए अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह देखकर ग्रामीणों ने पिकअप के नीचे दबे घायलों को बाहर निकालकर पुलिस की मदद से रामनगर एवं देवराजनगर अस्पताल भेज दिया। रामनगर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचते ही ड्यूटी डॉक्टर ने रामबाई साकेत पति शिवपाल 50 वर्ष, निवासी सीधी, को मृत घोषित कर दिया, तो कुछ देर बाद ही उसके बेटे श्रीनिवास साकेत 21 वर्ष, की सांसें भी थम गईं। जबकि गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर की गई दुखिया साकेत पति शिवबहोर 48 वर्ष, निवासी मनकीशर, ने सतना पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
इनकी हालत गंभीर-
भीषण हादसे में घायल मुन्नी साकेत पति रामधनी 45 वर्ष, निवासी खैरा और सरिता साकेत पति विवेन्द्र 30 वर्ष, निवासी बेला-हनुमानगढ़ की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके साथ ही मनरजवा साकेत पति राजू 40 वर्ष, बेला साकेत 40 वर्ष, सुनीता साकेत पति देवमनी, शांति साकेत पति कामता 42 वर्ष, करिश्मा साकेत पुत्री स्वयंबर 18 वर्ष, अनीता साकेत पति रामफल 35 वर्ष, लक्ष्मण कुमार साकेत 28 वर्ष, बुट्टन साकेत पति राजू 38 वर्ष, सोनू साकेत पति नंदलाल 35 वर्ष, लीलावती साकेत पुत्री शिवपाल 16 वर्ष आदि को जिला अस्पताल लाया गया है, वहीं 7 घायलों का इलाज रामनगर और देवराजनगर के अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का रजिस्ट्रेशन राजभान साहू पुत्र प्रेमलाल साहू, निवासी वार्ड क्रमांक 8, निवासी मनकीशर, थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के नाम पर है।
3 डॉक्टरों ने संभाला इलाज का जिम्मा -
गंभीर घायलों के जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर अल्का मोरे ने इलाज शुरू करने के साथ ही डॉक्टर आलोक खन्ना और डॉक्टर जेएन पांडेय को सूचना देकर बुलवा लिया। तीनों चिकित्सकों ने फौरन घायल दर्शनार्थियों को बेहतर से बेहतर उपचार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Created On :   11 Nov 2021 7:44 PM IST