चोरों ने सिरसाल गांव में 3 लाख के जेवर सहित डेढ़ लाख नगदी उठा ले गए, पीड़ित ने दी थाने में तहरीर

3 lakhs in Sirsal village, victim gave complaint in police station
चोरों ने सिरसाल गांव में 3 लाख के जेवर सहित डेढ़ लाख नगदी उठा ले गए, पीड़ित ने दी थाने में तहरीर
आजमगढ़ चोरों ने सिरसाल गांव में 3 लाख के जेवर सहित डेढ़ लाख नगदी उठा ले गए, पीड़ित ने दी थाने में तहरीर

डिजिटल डेस्क, फरिहा आजमगढ़ l रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गांव में रविवार की देर रात घर में घुसे अज्ञात चोरों ने 3 लाख के जेवर सहित डेढ़ लाख नगदी, आवश्यक कागजात कीमती सामानों पर किया हाथ साफ । जानकारी के मुताबिक रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गांव निवासी सार्जन यादव पुत्र चंद्रजीत यादव बीती रात अपने परिवार के साथ भोजन करने के उपरांत सो गए, इस दौरान मौका पाकर अज्ञात चोरों ने दीवाल के सहारे चढ़कर सीढ़ी के रास्ते होते हुए घर में, घुस गए, और परिवार के लोग जिस कमरे में सो रहे थे, बाहर से कुंडी लगाकर जमकर लूटपाट की जिसमें घर के अंदर रखें दो पेटी, सूटकेस, दो बड़े बैग उठा ले गए, जिसमें पूरे परिवार का जेवर, कागजात, बिजली का बिल जमा करने के लिए रखा गया डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित कीमती सामान उठा ले गए पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी 4:00 बजे भोर में हुई जब परिवार के लोग उठकर बाहर निकलना चाहे, तो बाहर से दरवाजा बंद मिला, चीखने चिल्लाने पर पड़ोसियों ने दरवाजे को खोला तब जाकर पूरे मामले की जानकारी हुई, पीड़ित परिवार तत्काल सूचना 112 को दिया । जिस पर मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन करने के बैरंग वापस लौट आई । पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है, प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिल चुकी है जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।

Created On :   11 April 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story