रास्ते पर लावारिस मिली 3 माह की मासूम बच्ची

3-month-old innocent girl found on the way
रास्ते पर लावारिस मिली 3 माह की मासूम बच्ची
रास्ते पर लावारिस मिली 3 माह की मासूम बच्ची

डिजिटल डेस्क सिवनी । केवलारी के  समीपस्थ ग्राम अहरवाडा में 26 जनवरी की रात करीब 10 बजे रास्ते किनारे लावारिश हालात में 3 माह की बच्ची मिली है।  ग्राम कोटवार का फोन 100 डायल को आया कि किसी ने एक 3 माह की बच्ची को सड़क किनारे लावारिश हालात में छोड़ गया है।जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुची। बच्ची को सुरक्षित अस्पताल लेकर आ गए।बच्ची के साथ मे एक थैला भी मिला है जिसमे बच्ची के पहनने के और ठंड के कपड़े भी रखे हुए है।फिलहाल मासूम बच्ची को केवलारी अस्पताल में सुरक्षित डॉ की देखरेख में रखा गया है और बच्ची के परिजनों की खोज खबर पता करने की कोसिश की जा रही है।
 

Created On :   27 Jan 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story