लूटपाट करने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार

3 robbers arrested for robbing case
लूटपाट करने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार
नागपुर लूटपाट करने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी में नागपुर-अमरावती रोड पर एक ट्रक  की केबिन में घुसकर चालक से लूटपाट करने का विरोध करने पर सहयोगी ट्रक चालक को जख्मी कर भागे तीन लुटेरों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी शिवम त्रिपाठी (23), आदिवासी ले-आउट, वड़धामना, वाड़ी, हिमांशु उर्फ पिन्नी जगदीश कनोजिया (22), सदर और उस्मान उर्फ सोनू समगुल खान (21), वड़धामना, सुराबर्डी, तकिया, वाड़ी निवासी है। आरोपी सहयोगी ट्रक चालक पार्तीबन राजन पर घातक शस्त्र से हमला कर फरार हुए थे। इस मामले में मुख्य ट्रक चालक अरुण ठेवर ने वाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

ऐसे पकड़ाए आरोपी 

इस मामले की जांच में वाड़ी थाना और क्राइम ब्रांच जुटी थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि, 2 दिसंबर को ट्रक (टी.एन.-34-जे.-9398) चालक को घायल करने वाले आरोपी वड़धामना ट्रांसपोर्ट लाइन के पास छिपे हैं। क्राइम ब्रांच और वाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से नागपुर-जबलपुर रोड लाइन ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास दबिश दी। पुलिस को देखकर एक युवक छिपने की कोशिश करने लगा। आवाज देने पर वह भागने लगा, तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। 

पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम त्रिपाठी बताया। कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथी सोनू खान का नाम उगला। पश्चात पकड़े गए सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी हिमांशु उर्फ पिन्नी कनोजिया को धरदबोचा। आरोपियों ने 2 दिसंबर को अवतार ढाबा के पास खड़े ट्रक में लूटपाट और चाल को जख्मी करने की बात स्वीकार की है। 

 

Created On :   12 Dec 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story