- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 3 शातिर लुटेरों ने किया 8 लूट की...
3 शातिर लुटेरों ने किया 8 लूट की वारदातों का खुलासा, लूट का माल बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। 3 शतिर लुटेरों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों 8 लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास स लूटी गई 7 सोने की चैन, 1 मंगल सूत्र और घटना में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल एवं 6 मोबाइल जब्त की हैं।
उल्लेखनीय है कि 13.12.19 को लूट के आरोप में व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होने अपना नाम निरंजन पारधी पिता ज्ञानीराम पारधी उम्र 20 साल पता ग्राम दोदीवाडा थाना अरी जिला सिवनी, राजेन्द्र पटेल पिता शिवलाल पटेल उम्र 19 साल पता ग्राम पहरूआ थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी, सूरज गोलदार पिता जयानन्द गोलदार उम्र 21 साल पता दमोहनाका शांति नगर थाना गोहलपुर जिला जबलपुर बताया गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया कि वे एक वर्ष से थाना मदनमहल, थाना केंट, लार्डगंज, रांझी, कोतवाली क्षेत्र में आने-जाने वाली महिलाओं का पीछा कर गले से चैन एवं मंगल सूत्र लूट करना स्वीकार किया। उक्त सभी पंजीबद्ध अपराधों में लूटे गई सोने की चैन एवं मंगलसूत्र कीमती करीब दो लाख रुपये एवं लूट मे प्रयुक्त 03 मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम -
पकड़े गए आरोपी शहर मे घुम कर अकेली जा रही महिला की रैकी कर मोटर साइकिल से पीछा करते थे और मौका पाकर उनके गले से सोने के चैन, मंगलसूत्र छीनकर आपस मे बांट लेते थे ।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना मदनमहल संदीप अयाची,थाना मदन महल के उनि सी.एल. पटेल, उनि नितिन पाण्डेय तथा पीएसआई प्रमोद सिंह चैकी प्रभारी यादव कालोनी एवं प्र.आर. रमाकांत मिश्रा, प्रशांत शोलंकी, आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, अमीर चंद्र यादव, सफीक खान, रामलाल, मनीष की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की है ।
Created On :   13 Dec 2019 5:02 PM IST