- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- ATM के लिए 30 किमी का सफर, ...
ATM के लिए 30 किमी का सफर, customer परेशान
डिजिटल डेस्क, मंडला। मनेरी Industrial Area में ATM सुविधा नहीं होने से, बैंक ग्राहकों को ATM उपयोग करने के लिए 30 किमी निवास और 20 किमी बरेला का सफर करना पड़ रहा है। कई बार बैंक प्रबंधन से मांग की गई है, लेकिन अब तक यहां सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे बैंक में लंबी कतार लग रही है।
बताया गया कि मनेरी Industrial Area विकसित हो गया है। यहां दो बैंक की शाखा संचालित है, लेकिन दोनो ही बैंक के ATM नहीं है। जिससे Cash withdrawal के लिए बैंक में ग्राहकों को लंबी कतार में खड़े होना पड़ रहा है। डिजीटल लेनदेन के लिए ATM को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन मनेरी में अब तक मशीन नहीं लगाई गई है। लोगों को अति आवश्यक स्थिति में Cash withdrawal करने के लिए 30 किमी निवास या फिर 20 किमी बरेला जाना होता है।
ATM ना होने की समस्या से बैंक ग्राहक लंबे समय से जूझ रहे है। ग्राहकों द्वारा सामूहिक रूप से बैंक के उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखे गये है लेकिन समस्या का समाधान करते हुए ATM नहीं लगाये गये। Industrial Area होने से, यहां आबादी अधिक है और बैंक ग्राहकों की समस्या बढ़ती जा रही है। लेन-देन अधिक होता है। ATM ना होने से आहरण में सबसे अधिक दिक्कत आ रहीं है। मांग की गई है कि मनेरी में ATM स्थापित किए जाएं, जिससे लोगो को Cash withdrawal में सुविधा हो सके।
Created On :   14 Aug 2017 6:28 PM IST