ब्याज माफी के साथ मूल बकाया में 30 प्रतिशत रियायत
डिजिटल डेस्क, अकोला. महावितरण की ओर से कृषि नीति के तहत कृषि कनेक्शनों पर होनेवाली बकाया का भुगतान हो इसलिए ब्याज माफी तथा मूल बकाया में 30 प्रतिशत रियायत की योजना चलाई गई। यह योजना 31 मार्च को खत्म होगी। किसान बकायामुक्त होने के लिए योजना का लाभ उठाए, ऐसी अपील महावितरण की आेर से की गई है। महावितरण की ओर से कृषि अभियान अंतर्गत कृषि नीति 2020 चलाई गई। तीन वर्ष के लिए चलाई जानेवाली इस नीति का दूसरा वर्ष भी खत्म हुआ, लेकिन हजारों किसान अभी तक बकायामुक्त नहीं हुए। अकोला जिले में कृषि कनेक्शनों पर 580 करोड़ रूपए की बकाया थी, जिसमें ब्याज काफी, बिल संशोधन तथा रियायत के कारण 201 करोड़ रूपए माफ किए गए। संशोधित 379 करोड़ की बकाया में से भी 30 प्रतिशत बकाया माफ की जा रही है। किसानों को सिर्फ 265 करोड़ का भुगतान करना था। योजना के लिए पात्र होनेवाले 66 हजार 658 कृषिपंप धारकों में से 25 हजार 962 किसानों ने योजना का लाभ लिया। इसमें से 2 हजार 178 किसानों ने ही योजना का संपूर्ण लाभ लिया। शेष किसानों ने सिर्फ कार्रवाई टालने के लिए कुछ रकम का भुगतान किया। उल्लेखनीय है कि वसूल रकम से 33 प्रतिशत राशि गांव स्तर पर तथा 33 प्रतिशत रकम जिला स्तर पर बिजली के बुनियादी कामों पर खर्च की जाएगी।
Created On :   22 March 2023 4:07 PM IST