बदमाशों के खर्च के लिए राहुल के बैंक खाते में यूपी से डाले गए थे 30 हजार
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में डायवर्सन रोड पर संचालित सेंट्रल बैंक के सामने 6 मार्च की दोपहर को एक शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की हत्या कर 15 लाख की लूट में शामिल रहे 22 वर्षीय आरोपी राहुल जायसवाल पुत्र बद्री जायसवाल, निवासी मथुरा सिंह बस्ती ने पूछताछ में खुलासा किया कि वारदात को अंजाम देने के लिए सतना आए जेडी समेत शार्पशूटर सुभाष यादव, शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज (23) निवासी पचवार जिला जौनपुर (यूपी), नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव (22) सहाबुद्दीनपुर थाना केराकत जौनपुर (यूपी) और अभिषेक निषाद पिता विनोद (23) निवासी बंबावन देवरिया थाना केराकट जौनपुर (यूपी) के खर्चों के लिए उनके ही एक साथी ने यूपी से 30 हजार रुपए राहुल के यूनियन बैंक में संचालित खाते में डाले थे।
यह रकम बैंक से निकालकर राहुल ने बदमाशों तक पहुंचाई थी। पुलिस ने बैंक की पासबुक जब्त करते हुए मैनेजर को पत्र लिखकर रकम जमा करने वाले व्यक्ति के खाता नम्बर समेत आवश्यक जानकारी मांगी है। इसके अलावा लूट के बाद मिले 1 लाख रुपए में से 70 हजार भी आरोपी राहुल से जब्त किए गए, जबकि 30 हजार उसने खर्च कर दिए। पुलिस ने दो दिन की रिमांड के बाद रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पूरी वारदात के मास्टर माइंड जेडी उर्फ जिलेदार यादव, निवासी जौनपुर उत्तरप्रदेश को सिमकार्ड खरीदकर देने वाले दीपू उर्फ अंकित कुशवाहा पुत्र अम्बिका प्रसाद 22 वर्ष, निवासी सेमरिया, जिला रीवा हाल बदखर को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
प्रिंस के कहने पर अंकित ने दिलवाई सिम
राहुल से पूछताछ में ही यह बात सामने आई कि शातिर बदमाश जेडी उर्फ जिलेदार जो सिमकार्ड अपने फोन में इस्तेमाल कर रहा था, वह अंकित उर्फ दीपू कुशवाहा ने 3 माह पहले खरीदकर दिया था। अंकित की दोस्ती राहुल और उसके बड़े भाई प्रिंस उर्फ सनी जायसवाल के साथ थी। लिहाजा सनी के कहने पर उसने अपने दस्तावेज लगाकर सिम निकलवाया और बदमाश को दे दिया। इस खुलासे की पुलिस ने साइबर सेल से पुष्टि कराने के बाद आरोपी अंकित कुशवाहा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अब तक 7 की हो चुकी है गिरफ्तारी
इसी के साथ एमपी और यूपी में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि आनंद सागर यादव को मुठभेड़ में यूपी पुलिस ने मार गिराया तो लूट-मर्डर के दो दिन बाद दूसरा मास्टर माइंड दीपक पटेल उर्फ दिप्पू, निवासी रामपुर बाघेलान, मारपीट की घटना में बुरी तरह घायल होकर जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। जबकि जेडी उर्फ जिलेदार और सुभाष यादव को यूपी पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को सतना लाने के लिए कोतवाली पुलिस यहां के न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाने की कार्रवाई शुरू कर चुकी है। वहीं जौनपुर के बदमाश शिवम उर्फ पोनू सरोज, नीलेश उर्फ नीलू यादव और अभिषेक निषाद अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं।
Created On :   20 March 2023 3:13 PM IST