- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना संकट में 300 एनसीसी कैडेट ने...
कोरोना संकट में 300 एनसीसी कैडेट ने संभाला मोर्चा, पढ़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन जीवनावश्यक वस्तुओं की सप्लाई लगातार बनी हुई है। जिससे जनजीवन प्रभावित ना हो। ऐसे में जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों पर नेशनल कैडेट काेर्प्स (एनसीसी) के 300 वरिष्ठ लड़के और लड़कियों को तैनात किया गया है। इसका मुख्य उदद्ेश्य खरीदी के दौरान होने वाली भीड़ को कम करना है जिससे व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे और लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
रक्षा विभाग के जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि देश पर आने वाले किसी भी संकट के ऐसे समय के लिए ही एनसीसी कैडेट को तैयार किया जाता है जिससे वह हमारी मदद कर सकें। ऐसी समस्याओं के लिए उनको पहले से ही प्रशिक्षत किया जाता है जिससे वह बिगड़े हुए हालात को खुद संभाल लें। शहर में विभिन्न खाद्य वस्तु भंडारों के बाहर एनसीसी कैडेट को तैनात किया गया है। यहां हर दिन लोग पहुंकर सामग्री खरीद रहे है लेकिन बहुत बार यहां भीड़ की स्थिति बनने लगती है जिनको संभालने की जिम्मेदारी एनसीसी कैडेट के कंधों पर है। वह खुद की सुरक्षा करते हुए मॉस्क, ग्लब्स आदि लगाकर वहां तैनात रहते है जिससे नियमों का पालन होता रहे और अन्य लोगों को भी नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करते रहें।
सोशल डिस्टेंसिंग इसलिए जरुरी
लॉकडाउन होने की वजह से देश-दुनिया बंद पड़ी है। सारे बाजार-दुकानें बंद है ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते ही सामान खरीदने की जल्द पड़ती है जिसकी वजह से वह कई बार लाइन तोड़ने लगते है। इस संकट के समय में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाकर उनसे उसका पालन करवाना जरुरी है तभी कोरोना को मात दी जा सकती है। इसलिए प्रत्येक आम नागरिक को सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
Created On :   28 April 2020 11:39 AM IST