300 पाव देशी शराब कीमती 30 हजार रूपये की जब्त

300 pav of country liquor, valuable 30 thousand rupees seized
300 पाव देशी शराब कीमती 30 हजार रूपये की जब्त
नशा माफिया के विरूद्ध पुलिस का अभियान  300 पाव देशी शराब कीमती 30 हजार रूपये की जब्त

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां एक संदिग्ध युवक से 300 पाव देशी शराब मूल्य करीब 30 हजार रूपये जब्त की युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस संबंध में  थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि पिछली रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि त्रिपुरी चौक में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी त्रिपुरी चौक में एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये एक घर के सामने प्लास्टिक की सफेद रंग की तीन बोरियॉ रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश चक्रवर्ती उम्र 47 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक गढ़ा बताया जो रखी बोरियों में 300 पाव देशी शराब रखे मिला आरोपी रमेश चक्रवर्ती से 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 36 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरेापी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
 

Created On :   17 Aug 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story