- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 31 आवेदन आए, 19 को दी अस्थाई एनओसी,...
31 आवेदन आए, 19 को दी अस्थाई एनओसी, जिन्होंने आवेदन नहीं किया उनके खिलाफ हेागी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में 150 के करीब अस्पताल हैं और प्रदेश शासन के आदेश अनुसार सभी को नगर निगम फायर ब्रिगेड से एनओसी लेनी आवश्यक है ताकि यह पता चल सके कि अस्पताल परिसर अग्नि दुर्घटना से निपटने में सक्षम है या नहीं। अभी तक केवल 31 अस्पताल प्रबंधन ने एनओसी के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 19 को अस्थाई एनओसी जारी की गई है। इसमें चौंकाने वाली बात तो यह है कि कुछ अस्पताल प्रबंधन ने अग्नि दुर्घटना से निपटने के लिए जो प्रबंध किए थे वे परीक्षण में ही खरे नहीं उतरे। उन्हें नए सिरे से सिस्टम लगाने के आदेश दिए गए हैं, इसके साथ ही जिन अस्पताल प्रबंधनों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
राज्य शासन के आदेश पर फायर ब्रिगेड ने निर्देश जारी किए थे कि जून अंत तक सभी अस्पताल प्रबंधन फायर एनओसी प्राप्त कर लें। इस आदेश का पालन करते हुए केवल 31 अस्पताल प्रबंधनों ने ही आवेदन किए हैं। फायर ब्रिगेड का मानना है कि शहर में 150 के करीब अस्पताल हैं और अभी तो प्रबंधन की स्वेच्छा पर ही एनओसी का कार्य किया जा रहा है लेकिन अब सर्वे किया जाएगा और आवेदन न करने वाले अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
चूँकि अस्पतालों का मामला संवेदनशील होता है वहाँ लोग जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हैं, ऐसे में हम अस्पतालों पर एकदम से कार्रवाई नहीं कर सकते लेकिन अब अस्पतालों को चेतावनी दी जा रही है और एक समय सीमा के बाद उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह तो तय है कि हर अस्पताल को फायर एनओसी लेनी ही होगी, बिना एनओसी के अस्पतालों का संचालन होने नहीं दिया जाएगा।
- कुशाग्र ठाकुर, फायर अधीक्षक नगर निगम
Created On :   27 Aug 2021 3:17 PM IST