131 कोर्स के रिक्रूटों ने सैनिक के रूप में ली शपथ

31 course recruits took oath as soldiers
131 कोर्स के रिक्रूटों ने सैनिक के रूप में ली शपथ
पासिंग आउट परेड 131 कोर्स के रिक्रूटों ने सैनिक के रूप में ली शपथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेना दिवस के अवसर पर गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर कामठी के तत्वावधान में 131 कोर्स के रिक्रूटों ने भारतीय सेना के सैनिक के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। परेड के दौरान सैनिकों ने देश की रक्षा करने की शपथ ली। गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर में नए लड़ाकू सैनिकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। परेड का अवलोकन कर्नल विवेक शर्मा  कार्यवाहक कमांडेंट ने किया। रिक्रूटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सैनिक होना एक गर्व का विषय है। रिक्रूटों को शारीरिक, मानसिक और हर प्रकार से देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के लिए गार्ड्समैनों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पानीपत के रहने वाले रोहित कुमार को सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई।

Created On :   16 Jan 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story