कृविवि में 31 युवाओं को मिलेगा एग्री बिजनेस का स्टार्टअप प्रशिक्षण

31 youths will receive agri business startup training in KRI
कृविवि में 31 युवाओं को मिलेगा एग्री बिजनेस का स्टार्टअप प्रशिक्षण
कृविवि में 31 युवाओं को मिलेगा एग्री बिजनेस का स्टार्टअप प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनेकृविवि द्वारा 31 युवाओं को जवाहर एग्री बिजनेस इन्क्युवेटर स्टार्टअप का 60 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन  करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कृषकों की आमदनी बढ़ाने तथा ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने में सहायक होगा। इस मौके पर कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के संचालक एवं जवाहर राबी सीईओ डॉ. सुनील नहातकर ने प्रशिक्षण की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इसके लिए 172 युवाओं ने आवेदन दिए थे, जिनमें से 31 का चयन कमेटी द्वारा किया गया है। इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, कुलसचिव रेवा सिंह सिसोदिया, संचालक विस्तार सेवाएँ डॉ. (श्रीमती) ओम गुप्ता, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, जबलपुर डॉ. आरएम साहू आदि उपस्थित थे। 
टीचर्स को बताए एमबीबीएस कोर्स के बदलाव
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में मंगलवार का दो दिनी करिकुलम इम्प्लिमेंटेशन सपोर्ट कार्यक्रम पर दो दिनी कार्यशाला का आयोजन हुआ। ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में मेडिकल टीचर्स को एमबीबीएस कोर्स में लाए गए बदलावों की जानकारी दी गई। नेशनल मेडिकल कमीशन की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में डीन डॉ. पीके कसार व कोऑर्डिनेटर डॉ. कविता सिंह ने अपना उद्बोधन दिया। डॉ. सुखवंत बोस बतौर कमीशन प्रेक्षक उपस्थित थे। 30 मेडिकल शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया। 

Created On :   21 Oct 2020 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story