- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 33 करोड़ रुपए से बदलेगी शहर के 100...
33 करोड़ रुपए से बदलेगी शहर के 100 खेल मैदानों की तस्वीर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फडणवीस सरकार की ओर से नागपुर सुधार प्रन्यास की बर्खास्तगी के आदेश के बाद ठाकरे सरकार ने फिर उसके पुनर्गठन के संकेत दिए हैं। नागपुर सुधार प्रन्यास (एनआईटी ) के पुनर्गठन के संकेत मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस ऊहापोह की स्थिति में एनआईटी ने अपना बजट पेश किया। एनआईटी सभापति शीतल तेली-उगले ने वर्ष 2020-21 का 311.30 करोड़ रुपए का प्रस्तावित बजट पेश किया। इसमें 2 करोड़ 36 लाख रुपए शेष दिखाए गए है। इसके अलावा जमा पूंजी 198.57 करोड़, राजस्व जमा 80.66 करोड़ और अग्रिम व जमा 29.70 करोड़ रुपए का समावेश है। इसी तरह पूंजी खर्च 147.09 करोड़, राजस्व खर्च 106.70 करोड़ और अग्रिम व जमा 54.68 करोड़, कुल 308.47 करोड़ रुपए का खर्च दिखाया गया है।
ये रहे उपस्थित
एनआईटी मुख्यालय में बजट मीटिंग में इस बजट को मंजूरी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, नासुप्र विश्वस्त भूषण शिंगणे, नगर रचना सहसंचालक एन. आढारी, नासुप्र के मुख्य अभियंता सुनील गुज्जेलवार, नासुप्र के महाव्यवस्थापक राजेंद्र लाडे, कार्यकारी अधिकारी प्रशांत भांडारकर, मुख्य लेखा अधिकारी (वित्त) हेमंत ठाकरे, लेखा अधिकारी यशवंत ढोरे, वरिष्ठ लेखा लिपिक राजेश काथवटे उपस्थित थे।
एक नजर में वर्ष 2021-22 का बजट
* एनआईटी निधि से गृह निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत 80 करोड़ व भूखंड-दुकान किराये से 100 करोड़ आय अपेक्षित है।
* 572 व 1900 ले-आउट से दो करोड़ की आय। दोनों ले-आउट में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 30.45 करोड़ खर्च करने की योजना।
* विकास के विविध काम व रास्ते का डामरीकरण पर 17 करोड़ खर्च का प्रावधान।
* उद्यान, विकास, पौधारोपण अंतर्गत चार करोड़ का प्रावधान किया गया है। विविध उद्यानों का सौंदर्यीकरण विकास और संवर्धन के लिए इस निधि का खर्च होगा।
* दलित बस्ती सुधार योजना विधायक निधि, सांसद निधि, मौजा मानेवाड़ा स्थित ई-लाइब्रेरी, इस्लामिक कल्चरल सेंटर के निर्माण कार्य के लिए व अन्य शासकीय निधि के काम के लिए 36.68 करोड़ का प्रावधान।
* नागपुर के 100 खेल मैदानों में सुविधाएं जुटाने व सौंदर्यीयकरण के लिए 33 करोड़।
* सातवें वेतन का लाभ सभी कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी, निवृत्ति वेतन धारक के लिए आस्थापना खर्च में 87 करोड़।
Created On :   27 Feb 2020 11:18 AM IST