शहडोल से 24 घंटे में गुजरती है 33 मालगाड़ी दो हजार यात्रियों के लिए महज 9 यात्री ट्रेन

33 goods trains pass through Shahdol in 24 hours, only 9 passenger trains for two thousand passengers
शहडोल से 24 घंटे में गुजरती है 33 मालगाड़ी दो हजार यात्रियों के लिए महज 9 यात्री ट्रेन
यात्री ट्रेनें रद्द होने से परेशान आमजन शहडोल से 24 घंटे में गुजरती है 33 मालगाड़ी दो हजार यात्रियों के लिए महज 9 यात्री ट्रेन

डिजिटल डेस्क, शहडोल। आदिवासी अंचल के मुख्य रेलवे स्टेशन शहडोल से चौबीस घंटे में सफर करने वाले औसतन 2 हजार से ज्यादा रेल यात्रियों के लिए रेल्वे के अधिकारी महज 6 दैनिक यात्री ट्रेन चला रहे हैं। साप्ताहिक गाडिय़ों को जोड़ दें तो यह संख्या 9 है। जानकर ताज्जुब होगा कि इसी चौबीस घंटे में 33 मालगाड़ी पटरी पर दौड़ रही है। रेल यात्रियों ने बताया कि मालगाड़ी को महत्व और यात्री ट्रेनों की अनदेखी से सबसे ज्यादा नुकसान उन यात्रियों को हो रहा है जो इमरजेंसी में इलाज के लिए जबलपुर, नागपुर व बिलासपुर सहित अन्य शहरों को जाते हैं। पढ़ाई के लिए बाहर जाने वाले छात्र भी परेशान हैं।

अंचल से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द

11265 जबलपुर-अंबिकापुर 5 से 23 मई तक
11266 अंबिकापुर-जबलपुर 6 से 24 मई तक
18247 बिलासपुर-रीवा 5 से 23 मई तक
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 से 24 मई तक
12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 9 व 16 मई को
12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 11 व 18 मई को
22169 रानी कमलापति-संतरागाछी 11 व 18 मई को
22170 संतरागाछी-रानी कमलापति 12 व 19 मई को
18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 5 से 24 मई
08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 5 से 24 मई तक

रेल्वे से जुड़ी प्रमुख समस्याएं-

लंबे अरसे से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की मांग उठ रही है। 28 फरवरी को सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी से मुलाकात के बाद जल्द ट्रेन चलने की बात कही। इधर, डेढ़ माह भी ट्रेन को लेकर संशय की स्थिति है।
जनरल टिकट बिक्री रेलवे स्टेशन से करने को लेकर 28 फरवरी को रेलवे बोर्ड और 10 मार्च को बिलासपुर रेलवे जीएम से आदेश जारी होने के बाद अब तक शहडोल स्टेशन में सुविधा प्रारंभ नहीं हुई।

जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन को रद्द सूची से हटाने और जल्द पटरी पर दौड़ाने की मांग पर एक माह बाद भी अमल नहीं हुआ।

शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो पर जाने के लिए एक दशक से चली आ रही मांग के बाद भी रैंप का निर्माण नहीं हुआ।
दबी जुबान में रेल अधिकारी भी कह रहे जनप्रतिनिधि उदासीन

अंचल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के लगातार रद्द रहने और नई यात्री ट्रेनें प्रारंभ नहीं होने के बाद अब रेल अधिकारी भी दबी जुबान में कह रहे हैं कि इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन हैं। 14 मई को ही रेलमंत्री अंबिकापुर-नई दिल्ली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। दूसरी ओर लंबे अरसे से मांग के बाद भी शहडोल-नागपुर ट्रेन कब पटरी पर दौड़ेगी इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

विधायक ने कहा मुख्यमंत्री व सांसद को बताई है परेशानी

शहर से भाजपा विधायक जयसिंह मरावी ने दैनिक भास्कर को बताया कि रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने से आमजनों को होने वाली परेशानी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व सांसद हिमाद्री सिंह को अवगत कराए हैं। अंचल के लोग बेहद परेशान हैं, मांग रख रहे हैं कि यात्री ट्रेनें चलाई जाए।

नपाध्यक्ष बोलीं भले समय बदल दें पर ट्रेनें जरुर चलाएं

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा कि रेलवे के अधिकारी भले समय बदल दें लेकिन ट्रेनों को रद्द नहीं करें। यात्री ट्रेनें सबके लिए सुख-दुख का साथी है। इनके अनावश्यक रद्द होने से लोग अपनों के बीच समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। हमारी मांग है कि रेलवे रद्द ट्रेनों को चालू करे और मांग अनुसार नई ट्रेनें चलाई जाए।

Created On :   12 May 2022 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story