सिवनी में आया  3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप - प्रशायन अलर्ट

सिवनी में आया  3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप - प्रशायन अलर्ट
सिवनी में आया  3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप - प्रशायन अलर्ट

डिजिटल डेस्क सिवनी ।सिवनी में 26 - 27 अक्टूबर 2020 की दरम्यानी रात्रि में 3.3 रिक्टर के भूकंप झटके रिकॉर्ड हुए हैं एवं अगले 24 घंटे में भूकंप के सौम्य झटके आने की आशंका जताई गई है  । सूत्रों के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के इंचार्ज राडार एवं सिसमोलाजी  वेद प्रकाश सिंह द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया है  रात्रि 04 :10 बजे सिवनी (मध्य प्रदेश)  में 21.92 उत्तरी अक्षांश 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट 3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है जिसका एपीसेंटर 15 किलोमीटर गहराई में स्थित है । इंचार्ज रडार एवं सीस्मोलॉजी भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि भूकंप के झटके रिकॉर्ड होने के अगले 24 घंटे में सौम्य झटका आने की संभावना है । जिला प्रशासन भारतीय मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के सतत संपर्क में हैं एवं नागरिकों की जान माल की सुरक्षा हेतु मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बताए गए समस्त सतर्कता बरतने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, होमगाड्र्स, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य एवं स्थानीय प्रशासन  के अधिकारी कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है ।
 

Created On :   27 Oct 2020 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story