सड़ रहा 35000 क्विंटल अनाज, नहीं हो पा रहा वितरण, पीओएस भी मशीन ठप

35000 quintals of grain rotting, distribution is not happening, POS machine also stalled
सड़ रहा 35000 क्विंटल अनाज, नहीं हो पा रहा वितरण, पीओएस भी मशीन ठप
सरकारी लापरवाही सड़ रहा 35000 क्विंटल अनाज, नहीं हो पा रहा वितरण, पीओएस भी मशीन ठप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तकनीकी खराबी के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूर्णत: ठप हो गई है। राशन कार्ड धारकों का ब्योरा व 65 हजार से अधिक लाभार्थियों के आधार कार्ड क्रमांक डिलीट हो गए हैं। ब्योरा नहीं होने की वजह से पीओएस मशीन काम नहीं कर रही और राशन कार्ड धारकों को राशन का वितरण नहीं हो पा रहा। सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 35 हजार क्विंटल अनाज शहर की राशन दुकानों में पड़ा हुआ है।

भूखे रहने की नौबत
दुकानदारों के मुताबिक अन्न आपूर्ति विभाग के अधिकारी अपने अधिकारों का उपयोग कर राशन से वंचित नागरिकों को अनाज वितरण की जिम्मेदारी ले सकते हैं, लेकिन अधिकारी इस जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ रहे हैं। इस कारण राशन कार्ड धारकों पर भूखों मरने की नौबत आ गई है, तो दूसरी ओर दुकानों में पड़ा अनाज खराब होने की आशंका बढ़ गई है। 

बगैर सत्यापन वितरण का अधिकार दें : राशन दुकानदार संघ ने बगैर बायोमीट्रिक राशन वितरण का अधिकार देने की मांग की, लेकिन इस मांग को दरकिनार कर दिया गया। वैकल्पिक व्यवस्था की कोई पहल नहीं की जा रही है। शहर में कुल 682 राशन दुकानें हैं, जिनके जरिए 44733 अंत्योदय कार्ड के 189436 लाभार्थी व 337171 प्राधान्य गट कार्ड के 1430449 लाभार्थी अनाज पाते हैं। 

व्यवस्था अभी ठप : दीपावली के मौके पर 4 नवंबर से ही राशन वितरण व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। राशनकार्ड धारकों का ब्योरा डिलीट होने की वजह से यह व्यवस्था कुछ ही दिन में ठप हो गई। इस वजह से अनेक राशन कार्ड धारक नवंबर माह के अनाज से वंचित रहे। अब तक पीओएस मशीन के सुचारु नहीं होने से लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है।

फिलहाल ऐसी मजबूरी

राशन दुकानदार संघ का कहना है कि हर माह की  7 तारीख को अन्नपूर्णा दिवस होता है। इस दिन किसी भी राशन कार्ड धारक को राशन से वंचित नहीं रखा जाता। पीओएस मशीन ठप होने से आगामी 7 दिसंबर को भी राशन कार्ड धारकों को राशन से वंचित रहना पड़ सकता है।

Created On :   3 Dec 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story